कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद यूपी सहित देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है। इस बीच यूपी के उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस विवाद को यूपी चुनाव में लेकर आया है।

उन्नाव के गदन खेरा प्राथमिक स्कूल में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ”विपक्ष हिजाब मुद्दे को चुनाव में लेकर आया है। यह नियम (यूनिफॉर्म के लिए) कर्नाटक में बनाया गया था, लोगों ने इसके जवाब में (विवाद) किया। लेकिन मैं मानता हूं कि एक कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए।”
बीजेपी की जीत का दावा करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ”बीजेपी उन्नाव में सभी 6 सीटें जीतेगी। मैंने जो प्रचार किया है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सीएम योगी 2017 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि सीटों की संख्या 350 तक जा सकती है।”
चौथे चरण की वोटिंग
यूपी में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, राय बरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। इस बार बीजेपी और सपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। बसपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं। चौथे चरण में 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी हैं। सात चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal