केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात आ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर उनके संसदीय क्षेत्र तक के मार्ग पार्टी के झंडों व होर्डिंग से अटे पड़े हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी होर्डिंग्स में नजर आ रहे हैं।

भाजपा के मीडिया संयोजक प्रशांत वाला ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अहमदाबाद यात्रा व उनके अभिवादन की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने इसमें पार्टी नेताओं को शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं की विविध कार्यों के लिए जिम्मेदारी तय की गई।
प्रशांत वाला ने बताया कि बुधवार को शाह अपरान्ह दो बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वाघाणी, मंत्रिमंडल के सदस्य व भाजपा नेता उनका भव्य स्वागत करेंगे। यहां से शाह अहमदाबाद इनकम टैक्स चार रास्ता पर बने नए ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीट दिलाने के लिए शाम को जीएमडीसी मैदान में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता व नेता शाह का सम्मान करेंगे। गुरुवार सुबह अमित शाह सपरिवार भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal