रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जेपी एसोसिएट लिमिटेड केखिलाफ दिवालियापन की कार्रवाई शुरू करने की गुहार की है। सुप्रीम कोर्ट आरबीआई की इस याचिका पर बुधवार को विचार करेगा।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट को 2000 करोड़ रुपये जमा करने वाला आदेश दिया है। हालांकि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अब किश्तों में रकम जमा करने की इजाजत दे दी थी।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट को 2000 करोड़ रुपये जमा करने वाला आदेश दिया है। हालांकि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अब किश्तों में रकम जमा करने की इजाजत दे दी थी। कोर्ट ने एसोसिएट को 14 दिसंबर तक और 150 करोड़ रुपये और 31 दिसंबर तक और 125 करोड़ रुपये जमा कराने केआदेश दिए थे। साथ ही कोर्ट ने 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई में जेपी एसोसिएट केस्वतंत्र निदेशकों को अदालत में उपस्थित रहने के लिए कहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal