चीन में एक लाउंज में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि किसी ने जानबूझ कर यह आग लगाई है. पुलिस और सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गुआंगदोंग प्रांत के किनग्यूआन शहर में इमारत में आग आधी रात के बाद लगी. 
चीन के स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे से पहले उस पर काबू पा लिया गया था. किनग्यूआन जन सुरक्षा विभाग ने सोशल मीडिया साइट अकाउंट पर बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार आग वहां लगाई गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘जन सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी जांच तेज कर दी है.’’
वहां की पुलिस ने अपने बयान में आग लगने के स्थल की जानकारी नहीं दी लेकिन सुचना के आधार पर आग केटीवी हाउस या कराओके लाउंज में लगी. चीन में अक्सर ऐसी जानलेवा आग लगती रहती है. एक सर्वे के अनुसार खुलासा हुआ था कि यहां सुरक्षा नियमों की कोई परवाह नहीं है, जो हादसों की वजह बनते हैं. रात को करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में करीब 25 मिनट का समय लग गया. तब तक कराओके लाउंज पूरी तरह जल चुका था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal