बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने महज 6 दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ‘बागी 2’ साल 2018 की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है. फिल्म ने अब तक कुल 104.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
बता दें कि बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़,शनिवार को 20.40 करोड़ और रविवार को कमाई में इजाफा करते हुए 27.60 करोड़ रही. सोमवार को कमाई काफी कम रही 12.10 करोड़ रुपये आए. 6वें दिन फिल्म ने 9.10 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म की कुल कमाई 104.90 करोड़ रुपये हुई है.
बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा, प्रतीक बब्बर, रणदीप हूडा और मनोज बाजपेई अहम भूमिकाओं में हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में स्मैश हिट बताया है और इसे 3.5 स्टार्स दिए हैं.
बता दें कि ‘बागी 2’ 2016 में रिलीज हुई ‘बागी’ का सिक्वल है. जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं. फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.
बागी 2 में अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ने मशहूर गीत ‘एक दो तीन’ पर डांस किया है. जो कि काफी पसंद किया गया है. यह गाना वर्ष 1998 की फिल्म ‘तेजाब’से है जिसे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने पर फिल्माया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal