टेलीविज़न का लोकप्रिय सीरियल बैरिस्टर बाबू में बंदिता की भूमिका निभाने वाली बाल कलाकार औरा भटनागर जल्द ही सीरियल में अपने रियल लाइफ पिता संग काम करती दिखाई देगी. सीरियल में औरा के पिता विवेक बदौनी एक डॉक्टर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. तो चलिए अब आपको ये बता देते हैं कि किस प्रकार से सीरियल की कहानी बदलेगी और किस प्रकार होगी औरा के पिता की सीरियल में एंट्री.

इस सीरियल में अनिरुद्ध की भूमिका निभाने वाले प्रविष्ठ मिश्रा की त्रिलोचन यानि ऋषि खुराना के साथ तगड़ी बहस होती नजर आएगी. वह अपने पिता के खिलाफ जाकर बंदिता को एक चिकित्सक के पास चेकअप के लिए ले जाएगा और इसी चिकित्सक की भूमिका निभाएंगे औरा के पिता विवेक. औरा का ट्रीटमेंट प्रारंभ के लिए अनिरुद्ध चिकित्सक पर जोर देगा. विवेक इस प्रकार से अपनी बेटी के साथ टेलीविज़न सीरियल पर दिखाई देंगे. सीरियल में अपने किरदार को लेकर विवेक ने बोला, “अपनी बेटी संग कार्य करने में न केवल काफी ज्यादा मजा आया बल्कि इससे हमारे बीच का बॉन्ड भी मजबूत हुआ है, क्योंकि हम साथ में बहुत सा समय बिताते हैं.”
अगर सीरियल की बात करें तो कलर्स टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले सीरियल बैरिस्टर बाबू की स्क्रिप्ट भारत की आजादी से पहले के समय में लिखी गई है. जिसमें औरा एक बालिका वधू बंदिता की भूमिका निभा रही हैं. किस्मत से बंदिता की शादी अनिरुद्ध से हो जाती है जो समाज के खिलाफ जाकर न केवल उसे शिक्षा दिलाता है बल्कि उसे बैरिस्टर बनने में साहयता भी करता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal