बैंकिंग इंश्योरेंस और गैस सिलेंडर के नियमों में आज से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

जून माह के शुरुआत से ही कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पडेगा। स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक नए नियम से प्रभावित होंगे। साथ ही वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ेगा। जिसका सीधा असर बीमा करवाने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।

स्टेट बैंक आफ इंडिया ने गृह ऋण की ब्याज बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है। एक्सिस बैंक ने बचत खाताधारकों कि ले सेवा शुल्क में वृद्धि की हगै। मिनिमम बैलेंस भी 15000 किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम बढ़ा दी है। 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दो पहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी कवर की लागत 638 रुपये होगी। 75 सीसी से 150 सीसी तक इंजन क्षमता  वाले दो पहिया वाहनों के लिए प्रीमियम की लागत 714 होगी।

150 सीसी से 350 सीसी तक प्रीमियम की लागत 1366 रुपये 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले दोपहिया वाहन के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम लागत 2804 रुपये की गई है। 1000 सीसी से कम क्षमता के ईंजन वाले कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 2094 रुपये की गई है। 1000 से 1500 सीसी क्षमता वाले इंजन की कार के लिए प्रीमियम 3416 होगा। 1500 सीसी से अधिक क्षमता पर थर्ड पार्टी प्रीमियम 7697 रुपये होगा।  

महंगाई और बढ़ेगी

चार्टर्ड एकाउंटेंट योगेश गोयल का कहना है कि इसे उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ पड़ना लाजिमी है। महंगाई और बढ़ेगी। एक जून से 6 जून तक इंकम टैक्स की इ-फाइलिंग बंद रहेगी। सात जून को आयकर विभाग नया पोर्टल लांच करेगा।

एलपीजी में राहत

एक जून को एलपीजी कुकिंग गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है। इस बार राहत रही। पानीपत गैस एजेंसी के रमन ने बताया कि एलपीजी घरेलू सिलेंडर के भाव में बदलाव नहीं हुआ। 14.2 किलो सिलेंडर की फिलिंग 1010 रुपये रही। जबकि कामर्शियल सिलेंडर में 34 रुपये की कमी आई है जो उपभोक्ताओं का राहत मिली है। कमर्शियल सिलेंडर 2255 रुपए एमआरपी हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com