बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई ब्याज दरें आज से लागू हो गई हैं। इस बार की बढोइट्री में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है।

बैंक एफडी पर निवेश करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ से कम की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ाने की घोषण की है। इस तरह बैंक ने 3 से 5 वर्ष तक की अवधियों पर ब्याज दरों में 25bps तक की बढ़ोतरी की है।
ब्याज दरों में हो गया इजाफा
आम जनता के लिए 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली जमा पर 3.00% से 6.25% तक की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.75% तक ब्याज दर तय की गई है। 444 दिनों की जमा अवधि पर आम जनता के लिए अधिकतम 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% की अधिकतम ब्याज दर दिया जा रहा है।
आम जनता के लिए ब्याज दर
- 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत
- 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3.35 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर – 4.25 प्रतिशत
- 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर – 4.75 प्रतिशत
- 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की एफडी पर – 5.50 प्रतिशत
लंबी अवधि के एफडी पर रिटर्न
- एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) – 6.75 प्रतिशत
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत
- 5 साल वाली कर-बचत सावधि जमा पर – 6.50 प्रतिशत
- 5 साल से लेकर 10 साल वाली जमा पर – 6.25 प्रतिशत
सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर
- 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर – 3.50 प्रतिशत
- 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3.85 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर – 4.75 प्रतिशत
- 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर – 5.25 प्रतिशत
- 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) – 7.25 प्रतिशत
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर – 7.00 प्रतिशत
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर – 7.00 प्रतिशत
- 5 साल से लेकर 10 साल वाली जमा पर – 6.25 प्रतिशत
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal