एक शख्स ने फेसबुक पर मां की दूसरी शादी को अलग तरीके से सेलीब्रेट किया. उसने मां के बलिदानों का धन्यवाद किया और ऐसी कहानी सुनाई जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. केरल के कोल्लम के रहने वाले इंजीनियर गोकुल श्रीधर ने मंगलवार को एक पोस्ट लिखा और मां की शादी की शुभकामनाएं दीं. मलयालम भाषा में पोस्ट करते हुए उसने लिखा- ‘मेरी मां की शादी है… मैंने इस तरह की पोस्ट लिखने के बारे में बहुत चिंतन किया था. दूसरी शादी अभी भी लोगों के लिए स्वीकार नहीं मानी जाती है.’

वायरल पोस्ट में गोकुल ने मां की पहली शादी को याद किया. जो कुछ खास नहीं थी. उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए लिखा- ‘मैंने एक बार उनके सिर से खून टपकता हुआ देखा था. उनको काफी प्रताड़ित किया गया. मैं जब पूछा कि आप इतना सहन क्यों कर रहे हो. मुझे याद है अम्मा ने कहा था कि वो मेरे लिए जी रही हैं और इससे अधिक सहन कर सकती हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal