पूर्वांचल की जमीन से कई बाहुबली निकलकर सियासत तक पहुंचे. ऐसे ही एक बाहुबली का नाम है बृजेश सिंह. जिसने जब यूपी में एमएलसी का चुनाव लड़ा था. तो रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. लेकिन यूपी में 2017 के विधान सभा चुनाव में बृजेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. बृजेश सिंह की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. वो एक ऐसा माफिया सरगना रहा जिसका आतंक यूपी में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी देखा जाता था. सियासी गलियारों और ठेकेदारी के मामलों में उसकी धमक आज भी सुनाई देती है.