यूएई में दो भारतीय बुजुर्ग महिलाओं ने वीलचेयर पर पांच किलोमीटर की दौड़ सफलतापूर्वक पूरी की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुसुम भार्गव (86) और ईश्वरी अम्मा (78) ने शुक्रवार को ‘दुबई रन’ में हिस्सा लिया था। कुसुम भार्गव (86) ‘दुबई रन’ में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग प्रतियोगी थीं।
अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि उनके लिए यह एक बेहतरीन और रोचक अनुभव रहा। कुसुम भार्गव ने कहा है की, ‘मैं कई लोगों से मिली, जिन्होंने मेरे साथ तस्वीर भी ली। मैंने पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी की और इसका श्रेय मेरी बहू को जाता है।’ जो मेरे साथ हर वक्त बनी रही उसकी सहायता से में आसानी से ये दौड़ पूरी कर पाई हूँ|
वहीं, शारजाह की रहने वाली अमा इसमें हिस्सा लेने वाली सबसे उम्रदराज प्रतिभागियों में से एक थीं। उन्होंने भी अपनी बहू और नाती-पोतों के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया की उनके परिवार के सदस्यों ने ही दौड़ की शुरुआत से अंत तक व्हीलचेयर को धक्का दिया। अमा ने कहा, ‘मेरा बेटा हमेशा हमें दुबई लाकर शेख जायद रोड और उसके आस-पास की खूबसूरत इमारतें दिखाता था। आज, अपने पैरों पर यहां होने का अनुभव कमाल का था।’