बीजेपी की पूर्व नेता सीमा पात्रा ने खुद को बताया निर्दोष 

रांची के अरगोड़ा थाने की पुलिस ने आदिवासी नौकरानी सुनीता खाखा के साथ मारपीट करने के मामले गिरफ्तार पूर्व आईएएस की पत्नी और निलंबित भाजना नेत्री पत्नी सीमा पात्रा को बुधवार को जेल भेज दिया है। इससे पूर्व आरोपी सीमा को एससी-एसटी एक्ट मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए 12 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

जेल भेजने से पहले पुलिस ने थाने में आरोपी सीमा से पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान सीमा ने अपनी नौकरानी के साथ मारपीट व प्रताड़ना की बात से साफ इंकार कर दिया। उसने कहा कि काम करने के दौरान उससे चोट लग गई थी। उसे मारपीट नहीं की गई है। तब पुलिस ने उससे पूछा कि जब उसे चोट लगी तो वह सुनीता का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले गयी। इस सवाल पर सीमा ने चुप्पी साध ली। 

वहीं पुलिस ने उससे घटना के बाद फरार होने की बात पूछी तब भी आरोपी सीमा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि आरोपी सीमा को पुलिस ने बुधवार अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार की है। अब पेशी की अगली तारीख 12 सिंतबर तय की गई है। एससी-एसटी एक्ट लगे रहने के कारण विशेष अदालत में सीमा को पेश किया गया था। अदालत में पेश करने से पूर्व आरोपी की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई थी।

लोहे के रॉड से मारती थी सीमा नौकरानी सुनीता के अनुसार सीमा पात्रा ने उन्हें कई दिनों तक घर में बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया जाता था, जबकि लोहे की रॉड से मारकर उसके दांत तोड़ दिए गए। गर्म तवे से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तब 22 अगस्त की रात सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित घर से सुनीता को मुक्त करवाया गया, जिसके बाद इलाज के लिए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया। अरगोड़ा थाने में सुनीता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इलाज कराने की बात पर झंझरा से मारती थी

कुछ दिन पहले जब नौकरानी सुनीता ने सीमा से उसे इलाज कराने की बात कही तो उसने झंझरा से बुरी तरह से उसे पीटा था। यह कहा कि दोबारा बोली तो जान से मार देंगे। सुनीता ने पुलिस को बताया कि कोरोनाकाल में उसकी तबीयत खराब हो गयी थी। 20 दिन तक वह बिस्तर में पड़ी थी। उसकी हालत इतनी खराब थी कि बिस्तर में ही पेशाब हो गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी सीमा ने उसे बुरी तरह से पीटा। पेशाब को इसी से साफ करवाया था। इधर, पुलिस को सीमा के खिलाफ कई प्रमाण व साक्ष्य भी मिले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com