पटना: मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के खिलाफ अपनी आबादी का टीकाकरण करने के लिए मानदंडों में बदलाव किया है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, सप्ताह में चार दिन कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा।
रिपोर्ट में बताया कि नियमित टीकाकरण के लिए दो दिन रखे जाएंगे, जबकि रविवार को ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जाएगी।
इस कदम से हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स और लोगों को जद्दोजहद करने वाले अन्य लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि बिहार सरकार को अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्य के लोगों को टीकाकरण की गति तेज करनी होगी।
बिहार सरकार के आदेश के अनुसार राज्य में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। कुछ जिला अधिकारियों ने नए मानदंडों का पालन किया और अरवल, लखीसराय, मधेपुरा, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और सीवान में कोई टीकाकरण नहीं किया गया। अररिया में दस, वैशाली में 16, कैमूर में 32, समस्तीपुर में 70 और जहानाबाद में 96 लोगों को टीका लगाया गया।