बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया-बलथर मुख्य मार्ग के शिवाघाट के समीप से सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग के अधिकारियों ने आठ किलोग्राम चरस जब्त किया है. चरस का अंतर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप बिहार में लाई जानी है.
सूचना के आधार शुक्रवार को तड़के कस्टम की एक टीम शिवाघाट पुल के समीप गश्त में थी. गश्त कर रही टीम को नेपाल की तरफ से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे. जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो तेजी से भागने लगे.
कस्टम की टीम ने भी उनका पीछा किया, तब वे बैग फेंक कर फरार हो गए. बैग की तलाशी में बैग से आठ किलोग्राम चरस बरामद किया गया. विभाग पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा तस्करों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
गौतरलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत पूरे राज्य में सघन छापेमारी चलायी जाती है. आए दिनों जगह-जगह से शराब की बोतलें और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए जाते हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal