बिहार : तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस अब नीतीश कुमार और जदयू की पुलिस बन चुकी है। अधिकारियों और मुख्यमंत्री को यह बात समझ लेनी चाहिए कि हम भाजपा नहीं, जो लाठीचार्ज से डर जाएं।

बता दें कि बिहार में पुलिस बिल को लेकर राजद समर्थक लगातार बवाल कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा घेरने की कोशिश की थी।

पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया था। इसके बाद विधानसभा में भी राजद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए। उन्होंने अध्यक्ष के हाथ से विधेयक की कॉपी छीनने की कोशिश की। साथ ही, सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गए थे।

बताते चले कि विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी ‘विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021’ पास हो गया है। वहीं बिहार विधानभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने फेंक कर अपना विरोध भी जताया है।

वहीं, इसी विधेयक का विरोध कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा में सुरक्षा में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की है। विपक्ष के विरोध के दौरान विधायकों को हॉल से बाहर लाया गया।

विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ की गई व्यवहार के लिए आरजेडी ने बिहार में नीतीश कुमार को बलात्कारी से बदतर बताया है। आरजेडी का कहना है कि ‘नीतीश ने लोकतंत्र की जननी बिहार में सत्ता में बैठ लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र को नंगा किया है! लोकतंत्र का बलात्कार किया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com