बिहार को फिल्म उद्योग का पसंदीदा स्थल बनाना NDA सरकार की मंशा: विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़े बजट की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर बिहार की धरती से लॉन्च होना एक सुखद अवसर है। यह बढ़ते बिहार और बढ़ते बिहार की देशव्यापी स्वीकार्यता को भी दर्शाता है। साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी NDA सरकार की तो मंशा है कि बिहार को फिल्म उद्योग का पसंदीदा स्थल बनाना।  विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि हमारीNDA सरकार चाहती है कि बिहार की कहानी पर आधारित, बिहार के कलाकारों और तकनीशियन के सहयोग से बिहार के निर्देशक की बनाई और बिहार में फिल्माई गई फिल्म एक दिन ‘पैन इंडियन सिनेमा’ की मिसाल बनकर सामने आए। यही हमारी फिल्म प्रोत्साहन नीति का वास्तविक लक्ष्य भी है।

“पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च से सिनेमा के नक्शे पर उभरेगा बिहार”
सिन्हा ने आगे कहा कि दक्षिण भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक अलु अरविंद अभिनीत यह फिल्म सही मायने में ‘पैन इंडियन सिनेमा’ के मुहावरे को चरितार्थ करती है । इसके बिहार में ट्रेलर लॉन्च से राज्य को फिल्म उद्यम के नक्शे पर स्थापित होने में भी सहायता मिलेगी। इससे देश भर में राज्य की सकारात्मक छवि तो उजागर होगी ही साथ ही प्रदेश के रचनाशील युवाओं को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

“फिल्म उद्यम के लिए एक अनुकूल वातावरण मुहैया कराना राज्य सरकार का उद्देश्य”
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम हाल में जो फिल्म प्रोत्साहन नीति लेकर आए हैं। उसका मूल उद्देश्य ही राज्य को फिल्म उद्यम के लिए एक अनुकूल नीतिगत वातावरण मुहैया कराना है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति के माध्यम से हम फिल्मों की शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन सहित सारी सुविधाएं प्रदेश में उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं । इससे बिहार में फिल्म उद्योग के साथ साथ अन्य रचनात्मक उद्यम, पर्यटन आधारित व्यवसाय तथा अन्य औद्योगिक उपक्रमों को गति मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com