राजधानी पटना में प्यार में धोखा खाने के बाद युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सैलाब राज पटना के डीटीओ में कार्यरत था। कदममुंआ थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर काशीनाथ लेन की ये घटना है। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जानकारी के अनुसार सैलाब राज का मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ अफेयर था। परिजनों ने बताया कि उक्त लड़की ने अचानक सैलाब से बातचीत करना बंद कर दिया। सैलाब को यह बात नागवार गुजरी और वह डिप्रेशन में चला गया। सोमवार देर रात सैलाब ने अपने कमरे में नशीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों ने इस घटना की जानकारी पटना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की छानबीन कर रही है। सैलाब के परिजनों ने सीधे तौर पर उसकी प्रेमिका पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसी की वजह से आज उन्होनें अपना बेटा खो दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal