दरभंगा, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे प्रभावी रोक के लिए विदेश से आ रहे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आनेवाली रिपोर्ट के आधार पर जिले में ऐसे लोगों की पहचान और जांच को लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 366 लोगों की खोज की जा रही है। ये वो लोग हैं जिनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है। नहीं उनकी जांच ही हो सकी है।

बताया गया है कि 19 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक कुल 869 लोग विदेश से आए हैं। उनमें से 503 लोगों की पहचान की जा चुकी है। जबकि 366 की पहचान होनी शेष। 177 लोगो की रिपोर्ट कोविड-19 एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आई है। 97 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी निगेटिव है। 80 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आनी शेष है।
पीएचसी व सीएचसी के प्रभारियों को सीएस ने दिए निर्देश
विदेश से अपने घर लौट रहे लोगों की जांच रिपोर्ट में देरी को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय गंभीर है। इस सिलसिले में पीएसी और सीएचसी केंद्रों से जांच रिपोर्ट समय सीमा के अंदर भेजने को लेकर सीएस ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी इस काम में रूचि लें। किसी भी स्थिति में लापरवाही करने की कोशिश नहीं करें। उधर, जिले में कोविड-19 को नियंत्रण में रखने के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इस जांच में अबतक कोई पाजिटिव नहीं मिला है।
पहचान व जांच के लिए किया गया खास इंतजाम
विदेश से आनेवाले लोगों की पहचान व जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए कर्मियों की तैनाती की गई है, जो फोन कर संबंधितों से बात करते हैं और फिर बात होने के बाद टीम जाकर वहां जांच करती है। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से उनके घर पर पत्र भेजा जा रहा है।
— जितने भी लोग विदेश से जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित अपने घर आए हैं। उनके मोबाइल नंबर पर कोविड जांच कराने के लिए सूचना दी जा रही है। बहुत ऐसे लोग भी हैं, जो अपने घर से बाहर चले गए हैं। उनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है। शीघ्र सबकी जांच करा ली जाएगी। – डा. अनिल कुमार सिविल सर्जन, दरभंगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal