बॉलीवुड में एक्ट्रेस का करियर एक्टर के मुकाबले छोटा होता है। कुछ हीरोइन शादी कर अपना घर बसा लेती हैं तो कुछ लगातर फ्लॉप होती फिल्मों से निराश होकर खुद ही घर बैठ जाती हैं। यहां तक कि कुछ एक्ट्रेस को हिट होने के लिए इंटिमेट सीन का भी सहारा लेना पड़ता है। ऐसी ही एक हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस हैं शमा सिकंदर जो एक समय में काफी फेमस हुई थीं लेकिन किसी कारणवश उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना लीं। 
शमा ने 2003 में ‘ये मेरी लाइफ है’ , 2011 में ‘सेवन’ और 2014 में ‘बालवीर’ जैसे बड़े-बड़े टीवी सीरियल में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई थी। यहां इनके काम को सराहा भी गया था। बता दें कि शमा ने फिल्म ‘प्रेम अगन’ (1998), ‘मन’ (1999), ‘अंश’ (2002), ‘धूम धड़ाका’ (2008) में भी जबरदस्त अभिनय किया है।
इन फिल्मों में काम करने के बाद भी शमा बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं और वह देखते ही देखते डिप्रेशन में चली गईं और इसके चलते वह मानसिक रुप से बीमार हो गईं। बता दें कि मॉडलिंग से सफर शुरू करने वाली शमा बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गयी थी ।
यह बीमारी शमा पर इतनी हावी हो गई थी कि उन्होंने एक बार सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। लेकिन वक्त रहते शमा की हालत में सुधार देखा गया और अब वह बिल्कुन नॉर्मल हैं। खबर है कि वह अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में बहुत ही बोल्ड अंदाज से वापसी करने वाली हैं। 
खबरों के मुताबिक बताया जाता हैं की शमा इस बिमारी से बहुत ही ज्यादा परेशान होने लग गयी थी और एक बार तो उन्होंने सुसाइड करने की भी कोसिस की थी लेकिन अब शमा एक दम ठीक हो गयी हैं और वह फिर से अपने बोल्ड लोक में वापसी कर सब को हैरान करने वाली हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की शमा बहुत ही जल्द यूट्यूब पर शार्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक में नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म में शमा अपने को-स्टार के साथ बेहद बोल्ड सीन करती नजर आएंगी। साथ ही किसिंग सीन की भरमार होगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से शमा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वह बहुत ही हॉट और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal