बिग बॉस के इस सीजन में विकास गुप्ता को घर का मास्टरमाइंड कहा जाता रहा है लेकिन उसी मास्टरमाइंड की एक इमोशनल साइड भी है। अगर हालिया खबरों की मानें तो विकास ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए एक बड़ी घोषणा की है।
शो के दौरान विकास ने घर में कई लोगों से दोस्ती की लेकिन उन्होंने माना है कि अर्शी खान और ज्योति कुमारी के साथ उनकी दोस्ती जिंदगीभर कायम रहेगी। अब घर से बाहर आने के बाद विकास ने कहा है कि अपने आखिरी टास्क में जीती गई 6 लाख रुपयों की राशि वह ज्योति और अर्शी के बीच बांट देंगे।
विकास ने कहा, ‘मैं दोनों को 3-3 लाख रुपये दूंगा। जब पूरे घर में सब लोग मेरे खिलाफ थे तब ज्योति हमेशा मेरे सपॉर्ट में मजबूती से खड़ी रहीं। तब वह सबके ऊपर चिल्लाकर बोली थीं कि मेरे विकास भाई से कोई एक शब्द भी नहीं बोलेगा। मुझे इस 20 साल की लड़की से बहुत ताकत मिली है जो बिहार के एक छोटे से शहर की रहने वाली है।’
विकास ने आगे कहा, ‘इस घटना के बाद मुझे घर में टिके रहने की काफी ताकत मिली। इसके साथ ही घर में अर्शी ने भी मेरी काफी मदद की। शो के दौरान एक दोस्त के रूप में अर्शी ने मेरी बहुत मदद की।’