कानपुर कांड के दौरान बिकरू गांव में पुलिस का रास्ता रोकने में इस्तेमाल की गई जेसीबी का ड्राइवर गिरफ्तार किया गया है. कानपुर की चौबेपुर पुलिस ने जेसीबी के ड्राइवर राहुल को गिरफ्तार किया है. कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने आठ पुलिस वालों को 2 जुलाई की रात में घात लगाकर मार डाला था.
असल में, पुलिस पार्टी जब विकास दुबे को पकड़ने पहुंची तो गांव में रास्ते में जेसीबी मशीन खड़ा करके उसका रास्ता रोक दिया गया. रास्ते में जैसे ही पुलिस वाले उतरे, पहले से तैयार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी.
इस दौरान कोई पुलिस वाला कुछ समझ पाता, कई जवान जान गवां चुके थे. जो पुलिसकर्मी जान बचाने की खातिर आसपास की मकानों की तरफ भागे बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी.
टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ को विकास दुबे के गुर्गों ने घर के भीतर घेरकर धारदार हथियार से पैर पर वार किया और फिर बाद में सिर से सटाकर गोली मारी गई. इससे उनका भेजा बाहर आ गया.
बता दें कि बाद में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाते समय हुए एनकाउंटर में मार दिया गया था.
अभी यह भी पता चला है कि इस मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे ने एसटीएफ के सीओ तेज बहादुर सिंह को सीने पर गोली मारी थी. हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते वह बाल-बाल बच गए थे. यह खुलासा मुठभेड़ के बाद सीओ तेज बहादुर सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में हुआ है.