बाबूलाल मरांडी का सोरेन परिवार पर हमला, जाने क्या कहा

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को सोरेन परिवार पर बड़ा हमला बोला। बाबूलाल मरांडी ने बताया कि सोरेन परिवार के पास कुल 250 करोड़ की 108 परिसंपत्तियां हैं। इसमें से महज 33 की जानकारी सोरेन परिवार के सदस्यों ने अपने चुनावी हलफनामा और आयकर विभाग को दी है। 

बाबूलाल ने कहा कि सीबीआई व आयकर विभाग ने लोकपाल को जो रिपोर्ट दी है, उसमें सोरेन परिवार की ऐसी 82 संपत्तियों की जानकारी दी है। शिबू सोरेन ने अपनी संपत्ति दो करोड़ बतायी है, लेकिन उनकी संपत्ति 34 करोड़ से अधिक मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में लोकपाल के केस में जो हलफनामा सोरेन परिवार ने दिया है, उसी हलफनामा में सीबीआई की पूरी रिपोर्ट भी संलग्न है। 

खेलते हैं आदिवासी कार्ड
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब-जब सोरेन परिवार मुसीबत में फंसता है, तब ये आदिवासी कार्ड खेलते हैं। कहते हैं कि ये आदिवासी हैं तो इन्हें सामंती सोच वाले फंसा रहे हैं, लेकिन सोरेन परिवार का पूरा व्यवहार सामंती है। सीबीआई ने इनके परिवार की जो जानकारी इकट्ठी की है, उसके मुताबिक झारखंड में रांची से लेकर दुमका तक तथा यूपी, दिल्ली में कई जगहों पर परिवार ने परिसंपत्तियों का साम्राज्य खड़ा किया है।

उन्होंने दावा किया कि पूरी संपत्ति झारखंड राज्य गठन के बाद खड़ा किया है। बेनामी संपत्ति की वजह से सोरेन परिवार के सदस्यों की विधानसभा सदस्यता भी जा सकती है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार के गलत कृत्यों की जांच नहीं हो सके, इसके लिए देश के नामी गिरामी वकीलों की मदद ली जाती है। ये जांच रोकना चाहते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि उनकी संपत्ति का रिसोर्स क्या है।
 
किसी आदिवासी परिवार के पास इतनी संपत्ति नहीं
बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि किसी आदिवासी परिवार के पास इतनी संपत्ति देशभर में नहीं होगी। सोरेन परिवार को इतनी अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब-जब यह परिवार सत्ता में रहा है राज्य को लूटने का काम किया है। शिबू सोरेन से लेकर हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन सभी के पास अघोषित संपत्ति है। इस बात का खुलासा उनके ही द्वारा दिए गए कोर्ट नोटिस में हुआ है। बाबूलाल ने कहा कि जब जब परिवार पर संकट आता है ये हथकंडा अपनाते हैं। वर्तमान में खतियान के मामले में भी ये भ्रमित कर रहे हैं।
 
कहां कहां संपत्ति होने की जानकारी दी गई
– शिबू सोरेन के जरिए झामुमो के नाम पर अरगोड़ा में प्लाट नंबर 882 में 13 डिसमिल जमीन। सर्किल रेट 32,78600 जबकि 17,64,050 में खरीदेने का जिक्र।
– शिबू सोरेन के जरिए अरगोड़ा में 882 प्लाट नंबर पर ही 2.66 डिसमिल
– शिबू सोरेन के नाम पर बरियातू में 40 डिसमिल सीएनटी जमीन। 
– दुर्गा सोरेन, हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, शंकर सोरेन, लालू सारेन, रामू सोरेन के नाम पर मोरहाबादी में 1.5 कट्ठा जमीन।
– कल्पना मुर्मू के नाम पर मोरहाबादी में 12600 स्क्वायर फीट जमीन।
– कल्पना मुर्मू के नाम पर अरगोड़ा में सोहराय भवन की 13340 स्क्वायर फीट जमीन। सर्किल रेट 34.93 लाख लेकिन खरीद 4.16 लाख में किए जाने की बात। निर्माण पर 87.64 लाख का खर्च।
– सीता सोरेन के नाम चास में 4.36 एकड़ जमीन।
– सीता सोरेन के नाम चास में खाता संख्या 133 में 187634 स्क्वायर फीट जमीन।
– बसंत सोरेन के नाम पर चास खाता 84 में 5.1 डिसमिल जमीन।
– दुर्गा सोरेन, हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, शंकर सोरेन, लालू सोरेन, रामू सोरेन के नाम मोरहाबादी में 2 कट्ठा जमीन।
– दुर्गा सोरेन के नाम धनबाद के कमलडील में 15 डिसमिल जमीन।
– बसंत सोरेन के नाम धनबाद के गोविंदपुर में 0.37 एकड़ जमीन
– बसंत सोरेन के नाम गोविंदपुर में ही 9156 स्क्वायर फीट का प्लाट।
– हेमंत सोरेन के नाम धनबाद के खाटीटांड में 0.68, 0.67, व 0.64 एकड़ जमीन।
– हेमंत सोरेन, दुर्गा सोरेन व बसंत सोरेन के नाम धनबाद के काशीटांड में 1.51 एकड़ जमीन।
– रूपी सोरेन के नाम हातमा में आठ कठ्ठा जमीन।
– हेमंत सोरेन के नाम चास में 4.95, 14.47 एकड़ जमीन की पावर ऑफ एटार्नी
– जयश्री सोरेन के नाम दुमका के लेखीकुंड में नौ कट्ठा जमीन की जमाबंदी
– सीता सोरेन के नाम मोरहाबादी में 1.94 एकड़ जमीन की पॉवर ऑफ अटार्नी
– हेमंत सोरेन के नाम गोविंदपुर में अलग अलग जगहों पर 33.5 डिसमिल, 34 डिसमिल, 32.5 डिसमिल, 32 डिसमिल, 32 डिसमिल, 34 डिसमिल, 33.5 डिसमिल, 33.5 डिसमिल, 32.5 डिसमिल, 33.5 डिसमिल, 33.5 डिसमिल, 33.5 डिसमिल सीएनटी जमीन।
– हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन व दुर्गा सोरेन के नाम गोविंदपुर में 1.51 एकड़ जमीन।
– हेमंत सोरेन के नाम गोविंदपुर के सिमलबेड़ा में 1.82 व 2.19 एकड़ जमीन।
– बसंत सोरेन के नाम गोविंदपुर के दमकडा बरवा में 3252 स्क्वायर फीट, 29 डिसमिल, 21 डिसमिल, 0.37 एकड़, 0.37 एकड़ जमीन।
– कल्पना मुर्मू के नाम रांची के अरगोड़ा में 17.08 कट्ठा जमीन।
– लखीकांत सोरेन के नाम 34 डिसमिल के धनबाद में तीन प्लाट, 35 डिसमिल का एक प्लाट
– शिबू सोरेन व रूपी सोरेन के नाम गाजियाबाद में 260 स्क्वायर मीटर जमीन।
– शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन के नाम गाजियाबाद में 260 स्क्वायर मीटर जमीन।
– रूपी सोरेन के नाम पिंडराजोरा में 9 एकड़, चास में दो डिसमिल, चास में ही 23.75 डिसमिल की दो प्लाट, सिटी सेंटर बोकारो में 100 स्क्वायर यार्ड, खिजूरिया दुमका में 11580 स्क्वायर फीट, रांची के हातमा में 5232 स्क्वायर फीट।
– हेमंत सोरेन के नाम जरीडीह में 43560 स्क्वायर फीट, अनगड़ा में माइनिंग लीज की जमीन।
– रूपी सोरेन के नाम पर इडेन गर्ल्स हॉस्टल का 17280 स्क्वायर फीट
– बसंत सोरेन की पत्नी हेमलता सोरेन के नाम गोला में 0.25 एकड़, चीरा चास में 8 डिसमिल जमीन।
– बसंत सोरेन के नाम भवानीडीह चीरा चास में 1.78 एकड़, बाइपास चास बोकारो में 2241.04 व 6 हजार स्क्वायर फीट जमीन।
– बसंत सोरेन के नाम हरमू एमआईजी सी 27 में 3 हजार स्क्वायर फीट का प्लाट
– सीता सोरेन के नाम पर खेसपाल चास में 187634 स्क्वायर फीट जमीन,
– सीता सोरेन के नाम गाजियाबाद बसुंधरा में पैतृक 180 स्क्वायर फीट जमीन
– सीता सोरेन के नाम बैद्य हाउसिंग कॉलोनी में 3200 स्क्वायर फीट फ्लैट के दो फ्लैट। 
– सीता सोरेन के नाम मयूर बिहार दिल्ली में 1500 स्क्वायर फीट का फ्लैट।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com