आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जनता का धन्यवाद देने और नव निर्वाचित पार्षदों से मुलाकात करने के लिए सूरत पहुंचे हैं। पार्टी ने पहली बार गुजरात निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे और 27 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने सूरत में कांग्रेस को पटखनी दी और यहां नंबर दो की पार्टी बन गई है। वहीं छह नगर निगमों में सत्तारूढ़ भाजपा को 576 में से 483 पर जीत मिली है। वहीं सूरत में भाजपा को 93 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है।
यहां नव निर्वाचित पार्षदों से मुलाकात के बाद आप संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘मैं चुनाव परिणाम के बाद पिछले कुछ दिनों से भाजपा और कांग्रेस के बयान सुन रहा हूं। वे हैरान हो गए, थोड़ा डर गए। हम समझ गए हैं कि वे आपसे या आप से नहीं डरते हैं। वे उन लोगों से डरते हैं, जिन्होंने हमें वोट दिया है।’
भाजपा पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा, ‘पिछले 25 साल से भाजपा यहां क्यों शासन कर रही है? ऐसा नहीं है कि वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। बहुत सारे मुद्दे हैं। देश भर के राज्यों में अलग-अलग दल सत्ता में आते हैं लेकिन यहां केवल एक ही पार्टी शासन कर रही है।
आप 27 कॉरपोरेटर में से किसी के पास भाजपा वालों का फोन आया? फोन आएगा, वो योजना बना रहे हैं। अगर हमारी पार्टी से एक भी आदमी टूटकर वहां चला गया तो भाजपा वाले कहेंगे कि देखो ये भी वैसे ही निकले।’
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अन्य दलों को नियंत्रण में रखा हुआ है। उन्हें कुछ भी बताने वाला कोई नहीं है, वे जो चाहते हैं उसे कर रहे हैं। पहली बार जब कोई उनकी आंखों में आंखे डालकर देखने के लिए आया था, तो आप लोगों ने उसका सम्मान किया था।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
