गुरुवार का दिन एक ऐसा दिन है जिस जो भी उपाय किये जाएं उनके माध्यम से अनेक मनोकामनाओं को पूरा किया जा सकता है। कुछ खास उपायों के द्वारा व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलने लगती है। गुरु ग्रह वैवाहिक और भाग्य का कारक ग्रह माना जाता है इस दिन के उपाय से गुरु दोष की शान्ति भी हो जाती है। गुरुवार के दिन इस एक मंत्र का पूर्ण विश्वास के साथ जप करने के साथ इन उपायों को किया जाए तो व्यक्ति की अनेक इच्छाएं पूरी हो सकती है और उसकी तरक्की में चारों ओर से सहयोग मिलने लगता है। ध्यान रखें ऐसा करते समय आपको कोई भी रोके टोके नहीं।
1. गुरुवार के दिन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर या फिर अपने घर में ही इस मंत्र का एक हजार बार मोती की माला से जप करें। जप के बाद सफदे या लाल गाय को गुड़ मिलाकर रोटी जरूर खिलावें। मंत्र- ।। ऊँ बृं बृहस्पते नमः ।।
2. गुरुवारे के दिन शाम को गोधूली बेला में गाय को आटे की लोई में कच्ची चने की दाल रखकर खिलाकर परिक्रमा करने से मनवांछित इच्छा पूरी होती है।
3. हर गुरुवार को शिवमंदिर में जाकर भगवान शंकर को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं।
4. गुरुवार को दिनभर उपवास रखकर पीले कपड़े पहने एवं शाम को किसी गरीब कन्या को पीली रूमाल भेट करें। जींदगी पर पैसों की कमी नहीं रहेगी।
5. गुरुवार के दिन उपवास में बिना नमक का भोजन ही करें। अगर फल ले तो पीले ही हो, जैसे केले या आम आदि।
6. शाम को सूर्यास्त के बाद भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ पीपल के वृक्ष के नीचे विष्णुजी के निमित्त 5 दीपक जलाकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ वहीं बैठकर करें।
7. गुरुवार के दिन सुबह एवं शाम को दोनों समय की पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं।
8. गुरुवार के दिन केले के पेड़ के नीचे आटे से बना दीपक गाय के घी का जलाने से लक्ष्मी जी सदैव आपके घर में निवास करने लगेगी।