बदला 142 साल पुराना इतिहास, लगातार चौथी बार एक पारी से जीती भारतीय टीम

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ईडन गार्डन के मैदान पर एक पारी और 46 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने बार- बार चार टेस्ट मैच पारी और रन के अंतर से जीता है। ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को मात देकर मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे टेस्ट में पारी और 137 रन से मात दी थी। इसके बाद रांची टेस्ट में भी अफ्रीकी टीम को एक पारी और 202 रन से हराया था। तीसर मैच हराया बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रन से और चौथी बार कोलकाता टेस्ट में एक पारी और 46 रन से बांग्लादेशी टीम को हराकर इतिहास रच दिया। 142 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम ने ऐसा किया है। टीम इंडिया की भारतीय सरजमीं पर लगातार ये 12वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस मामले में भी भारतीय टीम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। फिलहाल, इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकाई टीम का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर ये विश्व रिकॉर्ड कायम किया था, परन्तु इस सीरीज को जीतने के साथ ही इसे और मजबूत कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज अपने यहां बार-बार जीती थीं।

टीम इंडिया के पिछले चार टेस्ट मुकाबले

साउथ अफ्रीका को पुणे में पारी और 137 रन से हराया
साउथ अफ्रीका को रांची में पारी और 202 रन से हाराया
बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रन से मात दी
बांग्लादेश को कोलकाता में पारी और 46 रन से शिकस्त दी

भारतीय टीम ने इस टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने लगातार सात टेस्ट मैच में अपनी पारी घोषित की है। टीम इंडिया ने 2019 में सातवीं बार अपनी पारी घोषित की । भारत से पहले लगातार छह टेस्ट मैच में पारी की घोषणा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम था। इंग्लैंड ने साल 2009 में ये कारनामा किया था। अब दस साल के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़कर इसे अपने नाम कर लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com