बजट 2018 कुछ दिनों में पेश किया जाने वाला है, ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली इनकम टैक्स रेट्स में कुछ राहत दे सकते हैं। फिलहाल देश में सबसे कम टैक्स रेट पांच प्रतिशत और सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के सामने व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को मौजूदा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने का प्रस्ताव भी है। हालांकि, छूट सीमा को पांच लाख रुपये तक बढ़ाने की मांग भी समय-समय पर उठती रही है।
कई विकसित देशों में टैक्स भारत से ज्यादा है, यूएस में सबसे ज्यादा टैक्स 39.6 प्रतिशत है, वहीं यूके और चीन में 45 प्रतिशत तक टैक्स लिया जाता है। साउथ अफ्रीका में सबसे कम टैक्स प्रतिशत 18 है, जो कि यहां के मुकाबले काफी ज्यादा है।