बच्चे अक्सर कुछ भी खाने पीने में बहुत ही नखरे करते हैं. ऐसे में माओं को हर वक्त यही चिंता रहती है कि अपने बच्चों के लिए वह ऐसा क्या बनाएं, जिसे उनके बच्चे पसंद के साथ खा लें, और उनके बच्चे के शरीर को भरपूर मात्रा में पोषण भी मिल सके. अगर आप भी इसी चिंता से परेशान रहती हैं तो आज हम आपके लिए टेस्टी एंड हेल्थी बनाना चिया चॉकलेट चिप्स टोस्ट की रेसिपी लेकर आए हैं. बनाना चिया चॉकलेट चिप्स टोस्ट खाने में बहुत टेस्टी होते हैं. और यह सेहत के हिसाब से भी बहुत अच्छे होते हैं. इसे खाकर आपके बच्चे बहुत खुश हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं बनाना चिया चॉकलेट चिप्स टोस्ट की रेसिपी बनाने की रेसिपी.

सामग्रीः-
ब्रैड स्लाइस,पीनट बटर,केला,चॉकलेट चिप्स,चिया सीड्स
विधिः-
1- बनाना चिया चॉकलेट चिप्स टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस को लेकर गर्म तवे पर रखकर दोनों तरफ से गोल्डन होने तक सेके.
2- अब इस ब्रेड के ऊपर पीनट बटर लगाकर, ऊपर से केले के पतले-पतले स्लाइस काट कर रखें.
3- अब इस ब्रेड को चॉकलेट चिप्स और चिया सीड्स से गार्निश करें.
4- लीजिए आपके बनाना चिया चॉकलेट टोस्ट तैयार हैं अब इन्हें सर्व करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal