मंगलवार 12 दिसंबर को शेयर बाजार अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर 70 हजार के पार 70,014 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 21 हजार के मार्क कर 34 अंक चढ़कर 21, 031 पर ट्रेड कर रहा है।
बैंक निफ्टी 52 अंक चढ़कर 47,357 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप 108 अंक की तेजी के साथ 35,718 और BSE स्मॉल कैप 211 अंक उछलकर 41,605 पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस अभी तक टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं भारती एयरटेल, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति के शेयर अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।
निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
डॉ रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी पोर्ट, अदाणी एंटरप्राइज के शयेर टॉप लूजर रहे हैं।
वहीं बीपीसीएल, आयसर मोटर्स, कोल इंडिया, लार्सन, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल के शेयर टॉप लूजर रहे हैं।
विदेशी बाजारों कैसा कर रहे परफार्म?
शुरुआती कारोबार में अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा कल यानी सोमवार को यूएस मार्केट भी तेजी के साथ बंद हुआ था।
कितना महंगा हुआ कच्चा तेल?
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 0.32 प्रतिशत चढ़कर 76.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने कल यानी सोमवार को 1,261.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।