इलाहाबाद। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। फेसबुक युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए कुछ नए फीचर जोड़ने जा रहा है। इसे फेसबुक जॉब फीचर कहा जाएगा। इसमें दो तरह के आप्शन होंगे।
फेसबुक युवाओं को देगा नौकरी
इसमें जाब्स के तहत यूजर फेसबुक पर नौकरी तलाशने के साथ ही उसके लिए आवेदन भी कर सकेंगे। फेसबुक पर उपलब्ध ‘अप्लाई नाऊ’ फीचर में जिस पसंदीदा जॉब में आवेदन करना हो, उसके अप्लाई बटन को क्लिक करना होगा। इसके बाद फार्म ओपन हो जाएगा। यूजर अपना बायोडाटा अपलोड कर सकता है।
फेसबुक की ओर से बेरोजगारों को जॉब सर्च करने के लिए नई व्यवस्था शुरू करने के बारे में आईटी एक्सपर्ट डॉ. सीपी सिंह का कहना है कि अब बेरोजगारों को जॉब खोजने में सुविधा होगी, इसके साथ ही जॉब उपलब्ध कराने वाले कनसर्न को भी अपने बारे में जानकारी देने में आसानी होगी। इस बारे में फार्चून की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने ‘वर्कप्लेस’ का पेड वर्जन लांच किया है।
इसके साथ ही फ्री वर्जन भी लांच कर दिया गया है। इसमें फेसबुक वर्कप्लेस फीचर को एंड्राएड और आईओएस साफ्टवेयर पर उपयोग में लिया जा सकता है। यह एक व्यावसायिक मैसेजिंग सेवा है, जो बिजनेस करने वाले लोगों के ग्रुप की तरह चैट और फाइल शेयर करने की सुविधा भी देगा।