कुछ समय पहले से चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. जी हाँ, कुछ ऐसा जिसके बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाए. दरअसल में इस बार जब कांस में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई तब कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में सोच पाना भी मुश्किल होगा. दरअसल में कांस में इस बार जो फिल्म दिखाई गई उसे देखने के लिए जो लोग बैठे वह फिल्म के बीच में से ही भागने लगे. जी हाँ, फिल्म के बीच में से ही लोग भागने के लिए मजबूर हो गए. आइए बताते हैं कौन सी थी वह फिल्म जिसे आधे में ही छोड़कर लोग भागने लगे. जी दरअसल में इस बार कांस में डेनमार्क के जाने-माने फिल्म मेकर लार्स वोन ट्रायर की फिल्म ‘द हाउस डेट जैक बिल्ट’ दिखाई गई जिसे दिखाने के बाद सभी हैरान रह गए और फिल्म आधी देखने के बाद ही छोड़-छोड़ कर भागने लगे.
इस फिल्म में एक सीरियल किलर होता है जो लोगों को अलग-अलग तरह से पकड़कर मारने की कोशिश करता हैं. इस पूरी फिल्म में खून ही खून भरा है और कुछ भी नहीं. जब यह फिल्म कांस में दिखाई गई तो लोग उसे देखकर भागने लगे और बाहर जाने के बाद उल्टियां करने लगे. फिल्म देखने में बहुत से लोग आ थे लेकिन बीच में ही फिल्म को छोड़कर सब भाग गए. आप सभी को बता दें कि इस फिल्म के जरिए ट्रायर ने कांस में कुल छह साल बाद वापसी की हैं. फिल्म से बाहर आते ही मैगजीन राइटर रमिन सेटूदे ने ट्वीटर पर ट्वीट किया, एक महिला ने फिल्म को घिनौना भी कहा.