पोप फ्रांसिस को परमाणु युद्ध की चिंता सता रही है. चिंता ज़ाहिर करते हुए पोप ने कहा है कि हमें एक दूसरे से मिल-जुल कर रहना होगा क्योंकि हमारी एक गलती की वजह से पूरी दुनिया पर परमाणु युद्ध का संकट छा सकता है. ऐसा हुआ तो इसका लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. इससे दुनिया ख़त्म होने की सम्भावना भी अधिक हो जाएगी. यह बात पोप ने चिली और पेरू के दौरे पर जाने से पहले कही.
पोप फ्रांसिस ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि केवल एक गलती से पूरी दुनिया पर परमाणु युद्ध का संकट छा सकता है. इनका यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब यौन उत्पीड़न के मामलों के सामने आने के बाद चिली में एक कैथोलिक चर्च विवादों में आ गया था.
असल में उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है और इस परीक्षण से युद्ध के खतरे उत्पन्न हो रहे है और अमेरिका के मिसाइल हमले की उड़ी अफवाह के सवाल पर पोप ने पत्रकारों से कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हम विनाश की ओर बढ़ रहे हैं. इस वजह से मैं काफी डरा हुआ हूं. केवल एक गलती से स्थिति बिगड़ न जाए. पोप आज यहां आए है. यह इनकी चिली की पहली यात्रा है.