सिंगापुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री दिन में चांगी नैसाना बेस पर पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर में शॉपिंग की और अपने रुपे कार्ड से पेंटिंग भी खरीदी।
बता दें भारतीय अपने रुपे कार्ड का उपयोग सिंगापुर में भी कर सकेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर में एसबीआई, भीम और रुपे ऐप लॉन्च किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री शनिवार को इंडियन हैरीटेज सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने रुपे कार्ड का उपयोग करते हुए पेंटिंग खरीदी और सिंगापुर में इस सुविधा का उपयोग किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री बुध्द टूथ रेलिक सेंटर और संग्रहालय पहुंचे वहीं उन्होंने देश की कल्चर मिनिस्टर ग्रेस यीन से मुलाकात की। वहीं प्रधानमंत्री ने मशहूर मिरअम्मन टैंपल में भी पूजा की।
इससे पहले प्रधानमंत्री यहां स्थित नेशनल ऑर्किड गार्डन देखने पहुंचे। यहां उनके सम्मान में एक ऑर्किड का नाम डेंद्रोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal