प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र से शिरडी में पहुंच गए है. प्रधानमंत्री ने शिरडी साईंबाबा समाधि मंदिर में दर्शन कर पूजा की. पीएम ने शिरडी में साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए है.
बता दें कि आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के लाखों किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी शिरडी में प्रसिद्ध श्री साईबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इसके नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे.
इसी के साथ ये भी जानकारी मिली है कि पीएम मोदी महाराष्ट्र दौरे के बाद पीएम गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे.जहां वो मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal