अल्मोड़ा। बारिश के बाद भी जिले के ग्रामीण इलाकों में जल संकट से निजात नहीं मिल सकी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराया है और ग्रामीणों का पूरा दिन पानी के इंतजाम में बीत रहा है।
शनिवार को लोद, सोमेश्वर, डीनापानी, शीतलाखेत, कोरीछीना, दौलाघट, जैंती, भनलेख, लमगड़ा, खत्याड़ी, गोरीछीना, हवालबाग, डीनापानी में जलापूर्ति ठप रही। लोगों की सूचना पर जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में टैंकर और पिकअप से 60,000 लीटर पानी बांटा। इधर, जल संस्थान के एई वीएस मेहता ने बताया कि जलस्तर घटने से योजनाओं से जलापूर्ति प्रभावित हुई है। ऐसे में प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी बांटकर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।
 
		
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
