पाकिस्तान में स्कूलों को फिर से खोलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। सिंध प्रांत में निजी और सरकारी स्कूलों के कम से कम 380 शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों को कोरोना हो गया है। रविवार को आधिकारिक रिपोर्ट में जानकरी दी गई है। यरेक्टरेट जनरल मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन (Ectorate General Monitoring and Evaluation) द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 380 मामलों में से 246 मामले कराची प्रांत से दर्ज किए हैं। न्यूज एजेंसी आनएनएनस ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवासे से यह जानकारी दी।
12 सितंबर से 2 अक्टूबर हुए थे टेस्ट, सर्दियों में बढ़ेगा खतरा!
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि स्कूलों से जुड़े 64,827 लोगों को 12 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कोरोना का टेस्ट किया था, जिसमें से 54,199 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 10,248 परिणाम आने हैं। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कोरोना को लेकर चेतावनी दी है। इमरान खान ने कहा है कि सर्दियों में भी कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। पीएम ने मामलों में तेजी से बचने के लिए नागरिकों से फेस मास्क पहनने का आग्रह किया है।
पाकिस्तान में अबतक 6,513 लोगों की मौत
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रविवार को 6,513 नए मामले दर्ज किए थे। जिसके बाद देश की कुल संक्रमण संख्या 314,616 हो गई। वहीं मौत का आंकड़ा 6,513 तक पहुंच गया है।