टीम इंडिया को उसका नया जर्सी स्पांसर मिल गया है। ड्रीम-11 के जाने के बाद भारतीय टीम के पास कोई स्पांसर नहीं थे, लेकिन अब ये तलाश पूरी हो चुकी है। बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन मांगें थे। कई बड़ी कंपनियों ने आवेदन किए और अपोलो टायर्स ने इसमें बाजी मार ली।
बीसीसीआई ने भारतीय सरकार के बेटिंग एप्स पर बैन लगाने और इस तरह की एप के संबंध में नया कानून लाने के बाद ड्रीम-11 का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। इसी के बाद से टीम इंडिया को नए स्पांसर की तलाश थी जो अब पूरी हो गई है।
एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
अपोलो टायर्स बीसीसीआई को ड्रीम-11 से ज्यादा रकम देगा। ड्रीम-11 एक मैच के बीसीसीआई को चार करोड़ रुपये देता था जबकि अपोलो टायर्स उसे एक मैच के 4.5 करोड़ रुपये देगा। कंपनी और बीसीसीआई के बीच ये करार साल 2027 तक के लिए हुआ है। इसी साल साउथ अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।
अब टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया के नाम के नीचे अपोलो टायर्स लिखा हुआ दिखेगा जैसे पहले ड्रीम-11 दिखता था। जाहिर तौर पर इससे अपोलो टायर्स की ब्रांड वेल्य में भी इजाफा होगा।
बिना स्पांसर के खेल रही है टीम
इस समय टीम इंडिया एशिया कप में खेल रही है। उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बिना किसी स्पांसर के उतरी है। ड्रीम-11 का करार जब खत्म किया गया था तब बीसीसीआई के पास नए स्पांसर को लाने का समय नहीं था इसलिए टीम बिना स्पांसर के एशिया कप खेलने पहुंची और इस बीच उसे नया स्पांसर भी मिल गया।