पाक बोला: अमेरिका हमें समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत कोई खतरा नहीं है

पाक बोला: अमेरिका हमें समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत कोई खतरा नहीं है

आतंकवाद पर अमेरिका के लताड़ लगाने और सुरक्षा मदद रोकने के बाद अब पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका उसे समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत उसके लिए कोई खतरा नहीं है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि इस्लामाबाद को नई दिल्ली के प्रति अपने रणनीतिक रुख में बदलाव करना चाहिए। पाक बोला: अमेरिका हमें समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत कोई खतरा नहीं हैउन्होंने यह भी कहा कि यह समय अमेरिका के साथ विनम्र तरीके से बातचीत का है। पाक मंत्री ने कहा कि निष्ठुर वार्ता से हटकर अब बातचीत की टेबल पर सभी मसलों को रखने की जरूरत है, जिससे इस्लामाबाद और वॉशिंगटन के बीच सभी गलतफहमियों को दूर किया जा सके। 

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक नैशनल असेंबली में सोमवार को सरकार की विदेश नीति की रूपरेखा और पाकिस्तान में सुरक्षा हालात पर नीतिगत बयान पढ़ते हुए खान ने अफसोस जताते हुए कहा कि अमेरिका ने नियंत्रण रेखा (LoC) और वर्किंग बाउंड्री पर भारत के आक्रामक रुख को गंभीरता से नहीं लिया। 

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मूलभूत मतभेदों में से भारत को लेकर धारणा एक प्रमुख मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और अमेरिका विनम्र तरीके से बातचीत की टेबल पर सभी मसलों को रखें।’ खान ने कहा कि वॉशिंगटन हमें समझाने की कोशिश कर रहा है कि भारत कोई खतरा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘लेकिन सत्य हमेशा सत्य होता है। भारत की ताकत और उसका इरादा दोनों आज के समय में पाकिस्तान को लेकर शत्रुतापूर्ण है।’ 

गौरतलब है कि अपनी हरकतों को छिपाने के लिए पाकिस्तान भारत पर आरोप लगाता रहा है कि वह अफगानिस्तान का इस्तेमाल उसके खिलाफ गतिविधियों के लिए कर रहा है। हालांकि भारत ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। खान ने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान से लगती सीमा पर सैनिकों, सामग्रियों और चौकियों की संख्या बढ़ा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि LoC पर सीजफायर उल्लंघन के लिहाज से 2017 एक खतरनाक साल रहा है। 

उन्होंने दावा किया कि भारत ने आज अपनी सैन्य क्षमता काफी बढ़ा ली है और युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार के मौजूदा शत्रुतापूर्ण रवैये और पाकिस्तान विरोधी रुख के चलते शांति की बात के लिए स्पेस कम हो गई है। मंत्री ने US पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ जंग नहीं जीत पा रहा है इसलिए वह पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com