नई दिल्लीः एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा फेल साबित हुए। धवन पहली ही गेंद पर आउट हुए, जबकि पुजारा मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर इन दोनों की क्लास ली। 
पहले दिन की पहली ही पारी में इस तरह फेल होने के बाद तो लोगों ने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग कर डाली। भारतीय टीम की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा तो सिर्फ 7 ही गेंदें खेले पाए। ट्विटर पर लोगों ने पुजारा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इस मैच में पुजारा ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के कई धुरंधर पहली पारी में असफल रहे।
इन दोनों के अलावा अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, वह 17 रन बनाकर आउट हुए। बाकी कप्तान कोहली के अलावा मुरली विजय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को वापसी दिलाई। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में पुजारा से टीम को काफी उम्मीदें हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal