पटियाला, पटियाला में भादसों के गांव रायमल माजरी में शनिवार सुबह आसमानी गिरने से तीन लोगों की मौत होने के अलावा एक घायल हो गया है। मरने वाले ईंट के भट्ठे पर काम करते थे। जानकारी के ईंटों के भट्ठे पर कच्ची इंट बनाने का काम कर रहे थे, तो सुबह करीब 10 बजे आसमानी बिजली गिर गई। ऐसे में गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह, गुलजार सिंह पुत्र रौणकी राम गांव रायमल माजरी, गुरलाल सिंह पुत्र निर्मल सिंह गांव धनौरी की मौत हो गई है, जबकि लखवीर सिंह पुत्र पाल सिंह गांव कनसूहा खुर्द गंभीर तौर पर घायल हो गया है।

घायल को वहां से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भेजा है। मृतक व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल नाभा में भेज दिया है। घटना का पता लगते ही थाना प्रमुख सखदेव सिंह भी पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई की। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal