बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का लगातार जारी है। राजधानी में बढ़ते मामले अब लोगों को डराने लगे हैं। सोमवार को राजधानी पटना में 229 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं पूरे बिहार में 1 हजार 116 संक्रमितों की पहचान की गई है।
गौरतलब है कि राजधानी पटना में बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। रविवार को पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में लगे डीएसपी समेत 19 सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था।
जाने बिहार का हाल
बिहार में सोमवार को 1116 नए कोरोना संक्रमितों के साथ संख्या 17,421 पहुंच गई है। प्रदेश के अररिया में 1, अरवल में 20, औरंगाबाद में 3, बांका में 3, बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, भोजपुर में 33, बक्सर में 1, दरभंगा में 3, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 65, गोपालगंज में 22, जमुई में 28 में नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
वहीं जहानाबाद में 17, कैमूर में 18,कटिहार में 28, खगड़िया में 9, किशनगंज में 8,लखीसराय में 17, मधेपुरा में 7, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, नालंदा में 24, नवादा में 7, पटना में 229, पूर्णिया में 8, रोहतास में 51, सहरसा में 11, सारण में 8, शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 50, सुपौल में 3, वैशाली में 6 और पश्चिमी चंपारण में 39 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal