पकिस्तान में छात्र ने किया ऐसा अविष्कार, जिस वजह से पुलिस को उसे करना पड़ा गिरफ्तार

पाकिस्तान में गजब का अविष्कार करने वाला एक छात्र पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये छात्र खुद बनाई फ्लाइंग मशीन उड़ाने का प्रयास कर रहा था। पंजाब पुलिस ने कहा कि मशीन की जांच की जा रही है कि इससे गांवों वालों को कोई खतरा तो नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं का छात्र फैयाज रविवार को पंजाब के मोहम्मद नगर गांव के खेत में डिवाइस उड़ाने का प्रयास कर रहा था। इसे देखने के लिए स्थानीय लोग वहां जमा थे। खेत में मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने छात्र की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को हिरासत में लिया और उसकी बनाई हुई मशीन भी जब्त कर ली।

एक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस ने मशीन को ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखकर थाने ले गई। फैयाज ने बताया कि उसने पूर्वजों से मिली 0.5 एकड़ जमीन बेच मशीन बनाने में पैसे लगाए थे। पुलिस अफसर निसार भट्टी ने बताया कि छात्र को सुरक्षात्मक हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मशीन की जांच की जा रही है कि लोगों को इससे कोई खतरा तो नहीं था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com