भारत के सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वाशिंगटन पोस्ट में कार्यरत अपने बेटे ईशान के सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध बिना पुख्ता प्रमाणों के भारत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम नहीं देता।
ईशान थरूर ने पूछ अपने पापा से सवाल
वाशिंगटन पोस्ट में वैश्विक मामलों के स्तंभकार ईशान थरूर जैसे ही सवाल पूछने खड़े हुए तो थरूर ने हंसते हुए कहा, इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह मेरा बेटा है।
इसके बाद ईशान ने पूछा कि क्या आपसे किसी सरकार ने शुरुआती हमले में पाकिस्तानी हाथ होने का प्रमाण मांगा है, आप पाकिस्तान के इन्कार के बारे में क्या कहेंगे। थरूर ने लोगों की हंसी के बीच कहा, इस व्यक्ति ने अपने पिता के साथ यह किया है।
शशि थरूर बोले हमसे किसी ने प्रमाण नहीं मांगा, लेकिन मीडिया ने जरूर मांगा
इसके बाद उन्होंने कहा, हमसे किसी ने प्रमाण नहीं मांगा, लेकिन मीडिया ने जरूर मांगा है। भारत ऐसा देश नहीं है जो बिना पुख्ता प्रमाण के सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दे दे। पाकिस्तान की ओर से भारत पर 37 आतंकी हमले हुए और हर बार उसने संलिप्तता से इन्कार किया। उसने लादेन के भी अपने यहां होने से इन्कार किया था, लेकिन वह वहां मिला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal