नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को एक महिला के पेट से साढ़े पांच किलो का ट्यूमर निकाला। महिला बीते एक वर्ष से पेट दर्द से पीड़ित थी। जानकारी के मुताबिक सतबूंगा रामगढ़ निवासी 45 वर्षीय कुंती देवी बीते एक वर्ष से पेट दर्द की शिकायत से पीड़ित थी। परिजनो ने उसे हल्द्वानी के कई निजी अस्पतालों में दिखाया जहां ऑपरेशन की सलाह दी गयी, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण परिजन ऑपरेशन नहीं करवा पाए। जिससे महिला को पेटदर्द की परेशानी बनी रही।

बीते सप्ताह अचानक उसकी तबियत बहुत अधिक बिगड़ गयी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर बीडी पाण्डे अस्पताल पहुँचे। जहां जांचों के बाद ऑपरेशन की सलाह देते हुए महिला को भर्ती कर दिया गया। मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने कुंती के पेट से सफलता पूर्वक साढ़े पांच किलो का ट्यूमर निकाला। पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि महिला के पेट से साढ़े पांच किलो का ओवेरियन ट्यूमर निकाला गया है। यदि किसी प्राइवेट अस्पताल में यह ट्यूमर निकाला जाता तो लगभग एक लाख रुपये का खर्चा आता। उन्होंने बताया कि सर्जरी बहुत जटिल थी। लेकिन डॉक्टरों की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर दिया गया है। ऑप्रेशन को सफल बनाने में डॉ. आरएस कुमार, डॉ. केएस धामी, डॉ. आरएस कुंवर, डॉ. वीके मिश्रा व नर्श देवकी मौजूद थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal