नेतन्याहू के दौरे का दूसरा दिन: राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया

नेतन्याहू के दौरे का दूसरा दिन: राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया

छह दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में इजरायली प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाकर सम्मानित भी किया। दोनों देशों के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी। साथ ही इजरायली पीएम भारत-इजरायल सीईओ फोरम से मिलेंगेनेतन्याहू के दौरे का दूसरा दिन: राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया

पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। इसके बाद नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी खुद इजरायल के पीएम के स्वागत समारोह का ध्यान रख रहे हैं। पीएम नोदी ने इजरायली पीएम और उनकी पत्नी को वहां मौजूद अधिकारियों और मंत्रियों से मिलवाया। नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को इजरायली प्रतिनिधियों से मिलवाया। 
नेतन्याहू ने गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद कहा, ‘पीएम मोदी के इजरायल के ऐतिहासिक दौरे से दोस्ती का यह सिलसिला शुरू हुआ। इस दोस्ती के कारण दोनों ही देशों में जबरदस्त उत्साह है। मेरी यात्रा के साथ यह दोस्ती और उत्साह आगे बढ़ेगा। यह यात्रा मेरी पत्नी और मेरे साथ इजरायलवासियों के लिए काफी अहम है।’ 

राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। बता दें कि दोनों देशों के बीच इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण समझौते की उम्मीद जताई जा रही है। बीते 15 साल में यह पहला ऐसा मौका है, जब इजरायल का कोई प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर आया है। उनसे पहले 2003 में पूर्व इजरायली पीएम एरियल शेरोन भारत आए थे। 

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर इजरायली पीएम और उनकी पत्नी का स्वागत किया था। नेतन्याहू भी मोदी के इस व्यवहार के मुरीद नजर आए और ट्विटर पर उन्होंने भारतीय पीएम को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए शुक्रिया अदा किया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com