बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है। वहीं एनडीए को कड़ी चुनौती देने वाले महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है। इसके साथ ही लगातार चौथी बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार का गठन होने वाला है।
वहीं इसे लेकर महागठबंधन का नेतृत्व करने वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। पार्टी के नेता मनोज झा ने कहा कि नीतीश 40 सीटें मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।
मनोज झा ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सचमुच जनता मालिक है लेकिन उस जनता ने देखिए आपकी क्या स्थिति कर दी? नीतीश जी 40 सीट लेकर फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। यदि आप जनादेश का विश्लेषण करें तो यह निर्णायक रूप से आपके खिलाफ है। उसके बावजूद आप कुर्सी पर बैठते हैं तो ये मोह आपका कितना दिन चलेगा ये ईश्वर जानता है।।’