निफ्टी पहली बार 10,600 पार, बढ़त के साथ खुला बाजार

निफ्टी पहली बार 10,600 पार, बढ़त के साथ खुला बाजार

सोमवार को मार्केट शानदार बढ़त के साथ खुला। आज निफ्टी ने रेकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 10,600 का आंकड़ा छुआ। निफ्टी ने कुल 50 पॉइंट की बढ़त हासिल की है। वहीं सेंसेक्स ने 150 से ज्यादा पॉइंट की बढ़त हासिल की। 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 34,317 अंकों पर था। वहीं निफ्टी 10,600 के ऊपर। पिछले दिनों सरकार ने 2017-18 में जीडीपी अनुमान को घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था, लेकिन बाजार पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिला। निफ्टी पहली बार 10,600 पार, बढ़त के साथ खुला बाजार

येस बैंक, सनफार्मा, गैल, बीपीसीएल, इन्फोसिस के शेयर चढ़े, वहीं भारती एयरटेल, वेदांता में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा कोल इंडिया (0.90), डॉ रेड्डी लैब्स (0.79) और विप्रो में 0.77 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। वहीं भारती एयरटेल 0.25 प्रतिशत लुढ़ककर 1,180.75 रुपए पर आ गया। रिलायंस जियो इंफोकॉम (जियो) लगातार बाकी टेलिकॉम कंपनियों को चुनौती दे रही है। रिलांयस से टक्कर लेने के लिए एक जीबी डाटा प्लान पर कंपनियां या तो पचास रुपए की छूट दे रही हैं, या फिर पचास प्रतिशत ज्यादा डाटा दे रही हैं। माना जा रहा है कि भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों पर इसका आर्थिक रूप से असर तो पड़ेगा ही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com