पलवल जवाहर नगर कैंप में चार-पांच युवकों द्वारा एक दंपति व उसके बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके घर के बाहर कुछ युवक शराब के नशे में शोर-शराबा कर रहे थे। शोर सुनकर पीडि़ता व उसके पति व बेटा घर से बाहर निकले तो उक्त युवकों ने उसके बेटे कुणाल पर हमला कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि उन्होंने शराब के नशे में आए युवकों को समझाने का प्रयास किया तो वह उनके साथ भी झगड़ा करने लगे। इस दौरान एक युवक ने उसके पति विजय को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी पैर की हड्डी टूट गई। उन्होंने शोर मचा दिया तो आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए, जिसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग गए। पीडि़ता अपने पति को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां उनका उपचार चल रहा है।
वहीं थाना प्रभारी सत्यनारायण का कहना है कि उन्हें लिखित शिकायत मिल चुकी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
