बिहार। बिहार में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है। बाढ़ के चलते सियासत का बाज़ार भी गरम है। प्रदेश की नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार पर मदद ना करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो मोदी जी के बाप बनना चाहते हैं।
नरेंद्र मोदी के बाप बनना चाहते हैं नीतीश कुमार
जीतन राम मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार अपने अहंकार के चलते केंद्र सरकार से मदद नहीं मांग रहे हैं। मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक एक बार भी उन्होंने मोदी सरकार से राज्य के लिए पैसों की मांग नहीं की है। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के बाप बनना चाहते हैं, अगर बेटा बनके पैसे मांगते तो बेहतर होता। आगे मांझी ने बताया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं इसलिए वो मोदी सरकार पर मदद ना करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। मांझी ने कहा कि नीतीश अपने अहंकार के कारण बिहार की जनता को नरक में ढ़केल रहे हैं। इस वक्त उन्हें बाढ़ में फसें लोगों की मदद को प्राथमिकता देनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal