छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों ने अलग-अलग स्थानों पर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलोमकोंटा गांव में मुचाकी हिड़मा और चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकरम गांव में माड़वी उर्रा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जब हिड़मा की पत्नी से हिड़मा का मोबाइल मांगा तब उसकी पत्नी ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने कथित तौर पर ग्रामीणों के सामने महिला को नग्न कर उसकी पिटाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब कुछ ग्रामीण महिला को बचाने गए तब नक्सलियों ने उनकी भी पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह हिड़मा की पत्नी और अन्य ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकरम गांव में नक्सली माड़वी उर्रा के गांव पहुंचे और उसे अपने साथ करीब के जंगल में ले गए।
वहां उन्होंने उर्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिड़मा और उर्रा कुछ साल पहले तक नक्सलियों के साथ थे। वह जेल में भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की तलाश कर रही है।