गैरकानूनी धर्मांतरण निषेध कानून के तहत उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में यूपी पुलिस पांच अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक यूपी के एटा जिले में 21 साल की एक युवती के पिता ने जलेसर थाने में FIR दर्ज कराई थी. युवती के पिता आ आरोप है कि एक मुस्लिम शख्स ने परिजनों के साथ मिलकर धर्मांतरण और शादी के उद्देश्य से उनकी बेटी का अपहरण किया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती 17 नवंबर से लापता है.
यूपी पुलिस ने इस मामले में धर्मांतरण से जुड़े नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांच अन्य फरार आरोपियों पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal